
प्रदेश की जनता पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते हुए दामों से परेशान हो रही है पर सरकार सीएनजी पंपों की संख्या बढ़ाने में कोई रूचि ही नहीं ले रही है।
अगर आपको अपने वाहन में सीएनजी भरवानी हो तो आपको इतनी दुरी तय करनी पड़ेगी की आप सीएनजी लेने जाने में ही परेशान हो जायेंगे! राजधानी जयपुर में मात्र कूकस और प्रदेश में भी काफी कम संख्या में सीएनजी पंप हैं, जबकि इससे वाहनों में ईधन की खपत में करीब 30 प्रतिशत तक का फायदा होता है।
पड़ताल में सामने आया कि प्रदेश में करीब 200 से ज्यादा पंप अब तक खुल जाने थे, लेकिन लेटलतीफी का नुकसान आमजन को उठाना पड़ रहा है।